संघर्ष विराम को दो दिन और बढ़ाने पर सहमत हुए इजरायल-हमास..

गाजा/यरुशलम, 29 नवंबर। इजरायल और फिलिस्तीनी आंदोलन हमास कतर, मिस्र और अमेरिका की मध्यस्थता से मानवीय संघर्ष विराम को दो दिनों के लिए बढ़ाने सहमत हो गए हैं।
अल अराबी अल जदीद अखबार ने मिस्र के अधिकारियों के हवाले से बुधवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पक्ष समान शर्तों पर मानवीय संघर्ष विराम को अगले दो दिनों के लिए बढ़ाने पर सहमत हुए हैं।
अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि हमास ने संकेत दिया है कि उसके एन्क्लेव में अन्य समूहों के साथ संपर्क हैं, जहां अभी भी महिलाएं और बच्चे कैद हैं। उधर, वाशिंगटन पोस्ट ने एक इजरायली अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि इजरायल को दो या तीन दिनों के लिए संघर्ष विराम के और विस्तार की उम्मीद है।
अधिकारी ने कहा, “कल के बाद हमें बंधकों की रिहाई और मानवीय राहत के लिए दो से तीन दिन और मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद या तो हम गाजा में अभियान फिर से शुरू करेंगे या संभावित रूप से एक समझौते पर पहुंचेंगे।” उन्होंने कहा कि इजरायल को उम्मीद है कि बुधवार रात तक ज्यादातर बंधक बच्चों को रिहा कर दिया जाएगा। बंधकों में लगभग 20 से 30 महिलाएं शामिल हैं।
टाइम्स ऑफ़ इज़राइल ने इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट बताया कि इज़रायल को बुधवार को हमास द्वारा मुक्त किए जाने वाले बंधकों के छठे समूह के नामों के साथ एक सूची मिली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्यालय ने कहा कि सूची में शामिल लोगों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है।
वहीं, वाशिंगटन पोस्ट ने मामले से परिचित सूत्रों का हवाला देते हुए मंगलवार को बताया कि अमेरिकी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के प्रमुख विलियम बर्न्स अपने इजरायली समकक्ष अहरोन हलीवा और कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ गुप्त बैठक के लिए कतर पहुंचे हैं, ताकि बंधकों की अदला-बदली के विस्तार पर फ़िलिस्तीनी आंदोलन हमास और इज़राइलदोनों देशों के बीच एक समझौता हो सके। विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्री बर्न्स बंधकों की अदला-बदली के समझौते का विस्तार करने की अपील कर रहे हैं। मानवीय संघर्ष विराम के एक और विस्तार के साथ-साथ गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए सभी अमेरिकी नागरिकों की तत्काल रिहाई पर जोर दिया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते कतर ने इज़रायल और हमास के बीच चार दिवसीय संघर्ष विराम तथा कुछ कैदियों और बंधकों की अदला-बदली के साथ-साथ गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने के समझौते में मध्यस्थता की थी। कतर ने सोमवार को घोषणा की थी कि इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम को दो दिन के विस्तार पर एक समझौता हुआ है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal