बोस्मा नीदरलैंड की प्रतिनिधि सभा के नये अध्यक्ष चुने गए..

हेग, 15 दिसंबर। नीदरलैंड में फॉर फ्रीडम के मार्टिन बोस्मा गुरुवार को संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के नये अध्यक्ष चुने गए।
सदन के प्रसारण के अनुसार, श्री बोस्मा को 75 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी, ग्रोएनलिंक्स ग्रीन राजनीतिक दल के टॉम वैन डेर ली को 66 वोट मिले।
इस बार अध्यक्ष चुनने के लिए दो राउंड की वोटिंग हुई. दूसरे राउंड में 146 वोट गिने गए। विजेता को 74 से अधिक वोटों की आवश्यकता थी। नई डच प्रतिनिधि सभा ने छह दिसंबर को शपथ ली थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal