सैन फ्रांसिस्को में गेम डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में पहले भारतीय पेवेलियन का उद्घाटन..

वाशिंगटन, 21 मार्च। सैन फ्रांसिस्को में प्रतिष्ठित ‘गेम डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस’ में पहले भारतीय ‘पेवेलियन’ का उद्घाटन किया गया, जो भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों के एक नए आयाम को दर्शाता है।
बुधवार को उद्घाटन समारोह में ‘इंडिया गेमिंग मार्केट रिपोर्ट’ भी जारी की गई। ‘यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ)’ और इसके सदस्य ‘विंजो’ के सहयोग से आयोजन किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत का ‘गेमिंग’ बाजार 2023 में 3.1 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2028 में छह अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।
यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मुकेश अघी ने कहा, भारतीय ‘पेवेलियन’ का उद्घाटन भारत और अमेरिका के संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal