Sunday , November 23 2025

एमजी मोटर इंडिया की मार्च में बिक्री 23 प्रतिशत घटी..

एमजी मोटर इंडिया की मार्च में बिक्री 23 प्रतिशत घटी..

नई दिल्ली, 01 अप्रैल। एमजी मोटर इंडिया की मार्च में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 23 प्रतिशत घटकर 4,648 इकाई रह गई। मोटर वाहन विनिर्माता ने मार्च 2023 में 6,051 इकाइयों की बिक्री की थी। बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर करीब 14 प्रतिशत बढ़ी। हालांकि, उसने इससे जुड़े आंकड़े साझा नहीं किए।

सियासी मियार की रीपोर्ट