असम कांग्रेस प्रमुख ने हिमंत के खिलाफ दायर किया 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला..

गुवाहाटी। असम की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने एक स्थानीय अदालत में मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दायर किया है।
कांग्रेस नेता ने अपनी शिकायत में कहा है कि हिमंत विश्व शर्मा के कई बयानों ने उनकी सार्वजनिक छवि और पार्टी को नुकसान पहुंचाया है।
बोरा ने बृहस्पतिवार को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सह सहायक सत्र न्यायाधीश नंबर एक, कामरूप मेट्रो की अदालत में मामला दर्ज कराया।
शर्मा के अलावा राज्य के एक प्रमुख स्थानीय दैनिक और उसके संपादक को मामले में प्रतिवादी बनाया गया है।
बोरा ने आरोप लगाया है कि कई मौकों पर शर्मा ने ऐसे बयान दिए कि कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख जल्द ही पार्टी छोड़ देंगे, जिससे उनकी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा है और पार्टी को भी नुकसान हुआ है।
मुख्यमंत्री ने लगातार दावा किया है कि बोरा अगले साल की शुरुआत में भाजपा में शामिल होंगे हालांकि विपक्षी नेता ने इससे इनकार किया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal