Sunday , November 23 2025

इराकी शिया मिलिशिया ने इजरायल पर मिसाइल हमले का दावा किया.

इराकी शिया मिलिशिया ने इजरायल पर मिसाइल हमले का दावा किया.

इराकी शिया मिलिशिया ने इजरायल के तेल अवीव और बीयर शेवा शहरों में तीन जगहों पर मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इराकी शिया मिलिशिया ने गुरुवार दोपहर को दो ऑनलाइन बयानों में कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने तेल अवीव में दो महत्वपूर्ण स्थलों और दक्षिणी इज़रायल में बीयर शेवा में एक पर लंबी दूरी की अल-अरकाब क्रूज मिसाइलों के साथ तीन हमले किए।

रिपोर्ट के अनुसार, हमले गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए किए गए और दुश्मन के गढ़ों को निशाना बनाने का संकल्प लिया गया। 7 अक्टूबर 2023 को गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से इराक में इस्लामिक प्रतिरोध के रूप में जाने जाने वाले शिया मिलिशिया ने इजरायली और अमेरिकी ठिकानों पर कई हमले किए हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट