‘मैं मोदीजी से कहता हूं उन्हें 15 सेकंड दे दीजिए’, नवनीत राणा के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी..
हैदराबाद, 09 मई। महाराष्ट्र के अमरावती से भाजपा सांसद नवनीत राणा का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है।भाजपा नेता नवनीत राणा के ’15 सेकंड लगेंगे’ वाले बयान पर हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैं बोलता हूं कि आप पीएम मोदी को 15 सेकेंड दे दीजिए। आप क्या करेंगे?… जैसा मुख्तार अंसारी के साथ किया वैसा ही करेंगे?… 15 सेकंड नहीं बल्कि 1 घंटा ले लीजिए। हम भी देखना चाह रहे हैं कि आपमें अभी भी इंसानियत बाकी है या नहीं…बल्कि हमें बता दीजिए कहां आना है हम भी आ जाते हैं…”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal