टीवीएस श्रीचक्र ने चेन्नई में पहला ‘यूरोग्रिप टायर्स’ खुदरा स्टोर खोला.

चेन्नई, 14 मई । टीवीएस यूरोग्रिप, यूरोग्रिप और टीवीएस टायर्स ब्रांड के तहत दोपहिया तथा तिपहिया टायर बनाने वाली कंपनी टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड ने शहर में अपना पहला ‘यूरोग्रिप टायर्स’ खुदरा स्टोर खोला है। कंपनी का मकसद अपनी उपस्थिति को मजबूत करना है।
बयान के अनुसार, वेलाचेरी स्थित स्टोर ‘यूरोग्रिप टायर्स’ से कंपनी के टायर और ट्यूब की पूरी श्रृंखला की खुदरा बिक्री की जाएगी। कंपनी ने टीवीएस रेसिंग के साथ साझेदारी की है। ग्राहक यहां से राइडिंग एक्सेसरीज, मर्चेंडाइज समेत अन्य चीजें भी खरीद सकेंगे।
टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) पी. माधवन ने कहा, ‘‘ हम चेन्नई में अपना पहला यूरोग्रिप टायर्स एक्सक्लूसिव स्टोर खुलने से बेहद खुश हैं। हमारी योजना समूचे भारत में ऐसे स्टोर खोलने की है। यह स्टोर हमारे व्यापक खुदरा नेटवर्क को और मजबूत करेगा।’’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal