लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 11 बजे तक 23.66 प्रतिशत मतदान

नई दिल्ली, 20 मई । लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आठ राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर पूर्वाह्न 11 बजे तक अनुमानित औसत मतदान 23.66 प्रतिशत हुआ। सभी सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा।
निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार मतदान शुरू होने के बाद पहले चार घंटों में पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 32.70 प्रतिशत तथा महाराष्ट्र में सबसे कम 15.93 प्रतिशत मतदान हुआ है। इक्का-दुक्का घटनाओं को छाेड़कर कहीं से कोई अप्रिय रिपोर्ट सामने नहीं आयी है और अभी तक चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से सुचारू रूप से चल रहा है।
पांचवें चरण में राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशवार मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा:-
राज्य/केंद्रशासित प्रदेश……मतदान प्रतिशत
बिहार ………………………..21.11
जम्मू-कश्मीर………………..21.37
झारखंड …………………….26.18
लद्दाख ………
………………27.87
महाराष्ट्र………………………15.93
ओडिशा………………………21.07
उत्तर प्रदेश…………………..27.76
पश्चिम बंगाल……………….32.70
इसके अलावा ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों के लिए 10 बजे तक 21.07 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal