Sunday , September 22 2024

आगे बढ़ने का फैसला किया, उत्तराधिकारी मिलने तक पद पर बना रहूंगा: एसपीएनआई एमडी सिंह..

आगे बढ़ने का फैसला किया, उत्तराधिकारी मिलने तक पद पर बना रहूंगा: एसपीएनआई एमडी सिंह..

नई दिल्ली, 24 मई सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन. पी. सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला किया है, लेकिन उत्तराधिकारी मिलने तक वह अपनी वर्तमान भूमिका में बने रहेंगे।

सिंह सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) से 25 साल से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि अपने करियर में करीब 44 वर्षों के बाद वह ‘‘सामाजिक बदलाव पर ध्यान केंद्रित करने और परिचालन भूमिकाओं से सलाहकार भूमिकाओं में आने को तैयार हैं।’’

सिंह ने कहा, ‘‘जब तक हमें कार्यभार संभालने के लिए उपयुक्त व्यक्ति नहीं मिल जाता, मैं तब तक एसपीएनआई का नेतृत्व करता रहूंगा। हमने मेरे उत्तराधिकारी के लिए एक योजना प्रक्रिया शुरू की है। उम्मीद है कि निकट भविष्य में साझा करने के लिए कोई अच्छी खबर होगी। सही व्यक्ति ढूंढना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

एसपीएनआई और उसकी सफलता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सिंह ने कहा, ‘‘यहां मेरे कार्यकाल के दौरान हमने उद्योग मानक स्थापित किए हैं। अपनी पहुंच का विस्तार किया है और कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह सुनिश्चित करने को समर्पित हूं कि हमारी सफलता की विरासत जारी रहे और नए नेतृत्व में आगे बढ़े।’’

एसपीएनआई की जापानी मूल कंपनी सोनी ग्रुप कॉर्प ने भारत की ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जील) के साथ विलय के बाद प्रस्तावित विलय इकाई का नेतृत्व करने के लिए सिंह का नाम रखा था। हालांकि, इस साल जनवरी में यह 10 अरब अमेरिकी डॉलर का सौदा रद्द कर दिया गया।

दोनों कंपनियों के बीच विलय की गई इकाई का नेतृत्व कौन करेगा इस मुद्दे पर विवाद था। वहीं एक महीने की समय सीमा के विस्तार के बावजूद जील ने समापन शर्तों को पूरा नहीं किया था।

सियासी मियार की रेपोर्ट