कर्नाटक : चन्नागिरी थाने पर भीड़ के हमले के संबंध में 25 लोग गिरफ्तार..

दावणगेरे (कर्नाटक), 27 मई कर्नाटक के चन्नागिरी थाने पर भीड़ द्वारा हमला करने के संबंध में पुलिस ने अब तक कम से कम 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, दावणगेरे में चन्नागिरी कस्बे के एक थाने में शनिवार तड़के एक व्यक्ति की कथित तौर पर हिरासत में मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने थाने में तोड़फेड़ की और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस घटना में कम से कम 11 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को मामले की जांच सौंप दी गयी है।
पुलिस ने बताया कि थाने, पुलिसकर्मियों और संपत्ति पर भीड़ द्वारा हमला किये जाने के संबंध में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया और संदिग्धों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस की पांच टीम गठित गयी हैं और सीसीटीवी फुटेज तथा उपलब्ध वीडियो क्लिप के आधार पर लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, जिले में जुए संबंधी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए आदिल (30) को 24 मई को हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने बताया कि अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी।
जैसे ही आदिल की मौत की खबर फैली उसके रिश्तेदार बड़ी संख्या में लोगों के साथ थाने पहुंच गये और पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। रिश्तेदारों ने आदिल की हिरासत में मौत का आरोप लगाते हुए थाने पर पथराव भी किया। पुलिस उपाधीक्षक और चन्नागिरी थाना निरीक्षक को थाने पर हमले के बाद निलंबित कर दिया गया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal