प्रज्वल रेवन्ना ने म्यूनिख से बेंगलुरु की उड़ान का टिकट बुक कराया, शुक्रवार रात्रि तक आने की संभावना..

बेंगलुरु, 29 मई जनता दल (सेक्यूलर) के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना ने 30 मई को म्यूनिख से बेंगलुरु की वापसी की उड़ान में टिकट बुक कराया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
रेवन्ना यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
विशेष जांच दल (एसआईटी) के सूत्रों के अनुसार, जद(एस) सुप्रीमो एच डी देवेगौड़ा के 33 वर्षीय पोते रेवन्ना के 31 मई को बेंगलुरु पहुंचने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि एसआईटी रेवन्ना के बेंगलुरु पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार करने के लिए यहां केम्पेगौड़ा हवाईअड्डे पर लगातार नजर रख रही है।
हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी के तौर पर फिर से चुनाव लड़ रहे रेवन्ना यह खबर सामने आने के तुरंत बाद विदेश भाग गए थे कि कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने मुख्यमंत्री सिद्दरमैया से उन आपत्तिजनक वीडियो की जांच करने का आदेश दिया है जिसमें रेवन्ना कई महिलाओं का कथित तौर पर यौन शोषण करते हुए दिखायी दे रहे हैं।
अभी तक रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के दो मामले दर्ज किए गए हैं।
हासन के सांसद ने दो दिन पहले एक वीडियो संदेश जारी किया था जिसमें उन्होंने 31 मई को एसआईटी के समक्ष पेश होने और जांच में सहयोग करने का वादा किया था।
सूत्रों ने बताया कि रेवन्ना ने पहले भी जर्मनी से दो बार विमान के टिकट रद्द कराए हैं।
इस बीच, एसआईटी ने मंगलवार को हासन के जिला मुख्यालय में स्थित रेवन्ना के आवास पर तलाशी ली जो देर रात तक चली।
उन्होंने बताया, ”कुछ आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गयी है।”
सियासी मीयार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal