धनखड़ सपत्नीक पहुंचे उत्तराखंड, गुरमीत और गणेश ने किया स्वागत..

हल्द्वानी, 30 मई । उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार सुबह सपत्नीक उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंचे। यहां सैन्य हेलीपैड पर प्रदेश के राज्यपाल सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि उप राष्ट्रपति अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड प्रवास पर हैं और आज कैंची धाम स्थित बाबा नीभ करौली मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना करेंगे। बाद में वह पंतनगर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट