जेलेंस्की ने शीर्ष अधिकारियों से रूसी हमले पर केंद्रित शिखर सम्मेलन में भागीदारी का अनुरोध किया.

सिंगापुर, 02 जून। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को एशिया के प्रमुख सुरक्षा सम्मेलन में शीर्ष रक्षा अधिकारियों के समूह से अनुरोध किया कि वे यूक्रेन पर रूसी हमले के अंत को लेकर आयोजित होने वाले आगामी सम्मेलन में उपस्थित रहें।
जेलेंस्की ने लगभग 40 देशों के 500 से अधिक प्रतिनिधियों के समूह से कहा कि वह इस बात से ‘निराश’ हैं कि विश्व के कुछ नेताओं ने अभी तक सम्मेलन में शामिल होने की पुष्टि नहीं की है जिसका आयोजन लगभग दो सप्ताह में स्विट्जरलैंड में होना है।
उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया, लेकिन रूस के सबसे अहम सहयोगी चीन की संभावित भागीदारी को एक प्रमुख मुद्दे के रूप में देखा गया है। चीनी रक्षा मंत्री डोंग जून ने इससे पहले ‘शांगरी-ला’ सम्मेलन में अपनी बात रखी, लेकिन जब जेलेंस्की ने अपनी अपील की तो वह उपस्थित नहीं दिखे।
सियासी मीयार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal