मुख्यमंत्री योगी ने अमित शाह से शिष्टाचार भेंट कर दी बधाई…

नई दिल्ली/लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली स्थित अमित शाह के आवास पर सोमवार को शिष्टाचार भेंट की। योगी ने उन्हें नरेन्द्र मोदी सरकार-3 में पुन: केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी। इस दौरान दोनों के बीच उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद बदले समीकरण को लेकर सियासी चर्चा भी हुई।
उल्लेखनीय है कि 18वीं लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद रविवार को नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली और केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। मोदी मंत्रीमंडल में अमित शाह बतौर कैबिनेट मंत्री फिर से शामिल किए गए हैं। शपथ ग्रहण के बाद आज सुबह उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो इस दौरान दोनों के बीच काफी सहज बातें हुई और सियासी चर्चा भी की गई। अमित शाह ने योगी को पूरे मनोयोग के साथ उप्र में विकास कार्य करने की बात कही है।
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal