अक्षरा सिंह की फिल्म ऐसा पति मुझे दे भगवान का ट्रेलर रिलीज..

मुंबई, 14 जून आईवीवाई एंटरटेनमेंट एक्चुअल मूवीज एलएलपी एसोसिएशन प्रस्तुत भोजपुरी की सुपरस्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ऐसा पति मुझे दे भगवान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म ऐसा पति मुझे दे भगवान के निर्माता संदीप सिंह और अविनाश रोहरा हैं। इस फिल्म में अक्षरा सिंह और अंशुमान सिंह राजपूत की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का निर्देशन इस्तियाक शेख बंटी ने किया है।फिल्म को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आएगी। इसमें मनोरंजन के सभी तत्व हैं,कॉमेडी, इमोशन, और एक दिलचस्प कहानी के साथ इमोशनल क्लाईमेक्स मुख्य आकर्षण है।
ऐसा पति मुझे दे भगवान का ट्रेलर बी4यू के ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।फ़िल्म ऐसा पति मुझे दे भगवान में अक्षरा सिंह और अंशुमान सिंह राजपूत के साथ अयाज़ खान, अमित शुक्ला , विद्या सिंह, प्रेम दुबे , ज्योति मिश्रा , पल्लवी कोहली मुख्य भूमिका में हैं। कथा , पटकथा एवं संवाद अरविन्द तिवारी का है। संगीतकार साजन मिश्रा, गीतकार अरबिंद तिवारी और प्यारे लाल यादव हैं। गायक प्रियंका सिंह, ज्योति शर्मा और सुगम सिंह हैं। संकलन नागेंद्र यादव और पोस्ट प्रोडक्शन आई विज़न है। छायांकन डी के शर्मा का है। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और सोनू प्रीतम ,आर्ट डायरेक्टर संजय कुमार हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal