सारण में दो पिकअप वैन पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार..

छपरा, । बिहार में सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो पिकअप वैन पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि अपराधी भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप लेकर जा रहे हैं।इस सूचना के आधार पर वाहनों की जांच शुरू की गयी। इस दौरान दो पिकअप वैन की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान पिकअप वैन से 5975.64 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी।बरामद शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपये है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के टोंक गांव निवासी राकेश कुमार तथा तिसुऔटा थाना क्षेत्र के लोमा उसराहां गांव निवासी उमेश मांझी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के विरूद्ध भा.द.वि तथा उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal