मछली पालक से रिश्वत मांगने के आरोप में दो दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित, 20 हजार मांगे थे..

अमेठी, 22 जून। तालाब को दुरुस्त करा रहे एक मछली पालक से जेसीबी छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत मांगने और रिश्वत न देने पर उसे गलत इल्जाम में फंसा देने की धमकी देने के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने दो सब इंस्पेक्टर व एक हेड कांटेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही इस पूरे मामले की जांच मुसाफिरखाना सीओ को सौंपी गई है। जांच पूरी होने के बाद विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है।
दरअसल इन्हौना थाना क्षेत्र के शेखनगांव निवासी मारूफ अहमद को मछली पालन के लिए एक तालाब पट्टे पर मिला है। मारूफ इस तालाब के बंधे को जेसीबी से दुरुस्त करा रहा था। जेसीबी से काम होने की सूचना पर थाने में तैनात दारोगा अमरचंद्र शुक्ला व वीरेंद्र राय और हेड कांस्टेबल जनार्दन सिंह पहुंचे। मारूफ का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने जेसीबी को बंद कराते हुए उसे छोड़ने के लिए रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत न देने पर पुलिसकर्मियों ने जेसीबी थाने ले जाकर बंद कर दी थी और मारूफ से अभद्रता करते हुए उसे जेल भेजने की धमकी दी थी।
आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उससे चार हजार रुपये भी छीन लिए थे। यह मामला सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियों में आया जिसके बाद मामला संज्ञान में आने पर एसपी अनूप कुमार सिंह ने इस प्रकरण को बेहद गंभीरता से लिया। उन्होंने आरोपी दोनों सब इंस्पेक्टरों व हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया साथ ही इस पूरे मामले की जांच सीओ मुसाफिरखाना को सौंपी है।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal