लखनऊ में सपा दावेदारों की अखिलेश ने लगाई क्लास,बूथ की रिपोर्ट दिखाई तो झांकने लगे इधर-उधर..

मुजफ्फरनगर। मीरांपुर उप चुनाव में टिकट की दावेदारी कर रहे सपा नेताओं को आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आईना दिखा दिया। विगत दिनों हुए लोकसभा चुनाव में कई बूथों पर बसपा से भी कम वोट मिले, जिसकी रिपोर्ट प्रोजेक्टर पर पार्टी नेताओं को दिखाई गई, तो वह बंगले झांकने लगे और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। लखनऊ में सभी दावेदारों को बुलाकर अखिलेश यादव ने उनकी तैयारियों के बारे में जानकारी ली।
आज लखनऊ में मीरांपुर विधानसभा उप चुनाव के टिकट के विषय में समाजवादी पार्टी की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में टिकट मांग रहे एक-एक नेता ने खडे होकर अपनी दावेदारी पेश की। अखिलेश यादव ने उन नेताओं को प्रोजेक्टर पर लोकसभा चुनाव में उनके बूथ की रिपोर्ट दिखाई, तो वह बगले झांकने लगे। कई बूथ ऐसे थे, जहां पर सपा को बसपा से भी कम वोट मिली।
टिकट मांगने वालों में कादिर राणा, लियाकत अली, जिया चौधरी, अली हसन कासमी , नजर मौहम्मद, मुखिया गुर्जर, जगबीर सिंह, ईलम सिंह, राशिद सिद्दीकी, माजिद सिद्दीकी समेत कई नेता शामिल रहे। सभी ने अखिलेश यादव के सामने अपनी बात रखी। इस दौरान एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाये गये। अखिलेश यादव ने सभी को समझाया कि इस चुनाव को हल्के में लेने की भूल न करें। एक मजबूत प्रत्याशी ही भाजपा का मुकाबला कर सकता है। टिकट मांग रहे सभी दावेदारों की कमजोरी और मजबूती पर चर्चा की गई। सभी ने एक स्वर में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जिसे भी प्रत्याशी बनायेंगे, सभी मिलकर उसे जितायेंगे। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, अलीम सिद्दीकी, श्याम पाल सैनी, वसी अंसारी आदि नेता भी मौजूद थे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal