तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरायी,दो युवकों की मौत..

अंबिकापुर, 21 जुलाई । छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्यमार्ग पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक सवार दोनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बाइक में सवार दो युवक सीतापुर से अंबिकापुर की ओर आ रहे थे। काराबेल पुल के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर पत्थरों से टकराते हुए उछल गई। हादसे में दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर गए। घटना की सूचना पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों युवकों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। अस्पताल पहुंचते तक एक युवक की सांस चल रही थी। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। युवकों की पहचान अंबिकापुर निवासी जोसेफ (25) और विकास (23) के रूप में की गई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal