दक्षिणी पाकिस्तान में बस-ट्रेलर की टक्कर में 4 की मौत, 10 घायल…

इस्लामाबाद, 27 जुलाई । पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत के जमशोरो जिले के समीप शुक्रवार को एक बस और ट्रेलर की टक्कर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी बचाव सेवा ने दी।
खबरों के अनुसार, यह दुर्घटना मोटरवे एम-9 पर एक यात्री बस और ट्रेलर की टक्कर होने से हुई, जिससे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बचाव सेवा ने कहा कि सूचना प्राप्त होने के बाद बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां एक और यात्री की मौत हो गई। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बस सिंध की राजधानी कराची से लरकाना शहर जा रही थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal