जुमा अफ्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस से हुए निष्कासित…
प्रीटोरिया,। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को अफ्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस (एएनसी) से निष्कासित कर दिया गया है।
एसएबीसी रेडियो ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि श्री जुमा को यूमखोंटो वेसिज़वे पार्टी (एमके पार्टी) बनाकर एएनसी तोड़ने का दोषी पाया गया। गौरतलब है कि जून की शुरुआत में श्री जुमा के नेतृत्व वाली एमके पार्टी दक्षिण अफ्रीका के आम चुनाव में तीसरे स्थान पर रही और पार्टी देश की नेशनल असेंबली के चुनाव में 58 सीटें जीतीं। पार्टी ने चुनाव आयोग पर वोट में धांधली का आरोप लगाया। एमके पार्टी की स्थापना दिसंबर 2023 में हुई थी। पार्टी का नाम एएनसी की अर्धसैनिक शाखा के नाम पर रखा गया था, जो 1990 के दशक तक सक्रिय थी।
उल्लेखनीय है कि श्री जुमा के राजनीतिक जीवन के दौरान उनके अक्सर घोटाले के आरोप लगते रहे हैं। घोटाले के आरोप में श्री जुमा को फरवरी 2018 में राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal