यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड के आईपीओ का मूल्य दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर..

नई दिल्ली, 01 अगस्। सॉफ्टबैंक समर्थित एसएएएस मंच यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड के 276 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मूल्य दायरा 102 से 108 करोड़ रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
कंपनी ने घोषणा की कि उसका पहला सार्वजनिक निर्गम छह अगस्त को खुलेगा और आठ अगस्त को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक पांच अगस्त को बोली लगा सकते हैं। यह निर्गम पूर्णतः बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। इसलिए इससे अर्जित पूरी आय विक्रयकर्ता शेयरधारकों को दी जाएगी। यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस की स्थापना 2012 में की गई। यह भारत का अग्रणी ई-वाणिज्य सक्षम सॉफ्टवेयर-एज़-ए-सर्विस (एसएएएस) मंच है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal