खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी का गाना कमर डैमेज रिलीज..

मुंबई, 22 अगस्त । भोजपुरी संगीत जगत के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री नीलम गिरी का नया गाना कमर डैमेज रिलीज हो गया है।
कमर डैमेज गाना में खेसारी लाल यादव की आवाज़ और नीलम गिरी के मनमोहक डांस मूव्स का शानदार मेल देखने को मिल रहा है। इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है, जबकि इसके बोल कुन्दन प्रीत ने लिखे हैं। संगीतकार प्रियांशु सिंह ने गाने को धमाकेदार धुनों से सजाया है।वीडियो का निर्देशन पवन पाल ने किया है।इस गाने को आराध्या फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है, जिसके निर्माता बंटी यादव हैं।
खेसारी लाल यादव ने कहा,मैं अपने सभी प्रशंसकों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने हमारे नए गाने ‘कमर डैमेज’ को इतना प्यार दिया। आगे भी हम आपके मनोरंजन के लिए ऐसे ही बेहतरीन गाने लाते रहेंगे।नीलम गिरी ने कहा, इस गाने पर काम करना बेहद मजेदार रहा। उम्मीद है कि हमारे फैंस को हमारा यह नया अंदाज पसंद आ रहा होगा। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal