इजराइली सेना ने गाजा में बरामद छह बंधकों के शवों की शिनाख्त की..

यरूशलम, 02 सितंबर । इजराइली सेना ने गाजा पट्टी में एक सुरंग से बरामद छह बंधकों के शवों की शिनाख्त की और कहा कि आतंकवादियों ने सेना द्वारा उन्हें बचा पाने से कुछ देर पहले ही उनकी हत्या कर दी।
सेना ने मारे गए बंधकों की पहचान हेर्श गोल्डबर्ग-पोलिन (23), ओरी दानिनो (25), एडन यरूशालमी (24), अल्मोग सारूसी (27) और एलेक्जेंडर लोबानोव (33) के रूप में की है। इन सभी को सात अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान एक संगीत महोत्सव से अगवा किया गया था। कार्मल गट (40) नामक छठे व्यक्ति का अपहरण पास ही में स्थित कृषक क्षेत्र बेरी से किया गया था।
इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हेगारी ने रविवार को कहा, ‘‘इससे पहले कि हम उन्हें बचा पाते, उनकी क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई।’’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal