ओडिशा : राज्य निर्वाचन आयोग ने 16 फरवरी से पांच चरणों में पंचायत चुनाव कराने की घोषणा की…

भुवनेश्वर, 11 जनवरी । ओडिशा राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने प्रदेश में 16 फरवरी से पांच चरणों में पंचायत चुनाव कराने की मंगलवार को घोषणा की और कहा इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा।
एसईसी ने महामारी के मद्देनजर रैलियों और विजय जुलूसों पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन एक साथ केवल पांच लोगों के घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने की अनुमति दी है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त एपी पाधी ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य की त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव 16, 18, 20, 22 और 24 फरवरी को होंगे। राज्य में 2.79 करोड़ से अधिक मतदाता सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि मतगणना 26, 27 और 28 फरवरी को होगी।
पाधी ने कहा कि वार्ड, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के लिये वोट डाले जाएंगे।
सात ग्राम पंचायतों – बालासोर के रेमुना में चार, नयागढ़ के ओडंगा में दो और बरगढ़ जिले के बीजेपुर में एक -में चुनाव नहीं कराए जाएंगे क्योंकि इन ग्राम पंचायतों को अधिसूचित क्षेत्र परिषदों में शामिल किया गया है।
पाधी ने कहा कि आयोग राज्य में कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर डिजिटल माध्यम से चुनाव प्रचार करने को प्रोत्साहित करेगा।
ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 7,071 नए मामले सामने आए, जो सोमवार के मामलों से 46 प्रतिशत अधिक हैं और पिछले सात महीनों में संक्रमण के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal