असंवैधानिक कृत्यों के खिलाफ हमेशा से ही लामबंद रही है कांग्रेस और आगे भी रहेगी: डीके शिवकुमार

नई दिल्ली, 14 दिसंबर । कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को बताया कि वोट चोरी के खिलाफ एक राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता शामिल हो रहे हैं। मौजूदा चुनावों में जिस तरह से वोट चोरी का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए इस तरह का कार्यक्रम जरूरी हो जाता है।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वोट चोरी के खिलाफ उनकी सरकार ने बड़े पैमाने पर राज्यभर में कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें बड़ी संख्या में उनकी पार्टी के नेता शामिल हो रहे हैं। सभी का मकसद वोट चोरी के खिलाफ अपनी रोष को जनता के बीच में जाहिर करना है और उन्हें बताना है कि किस तरह से कुछ लोग संवैधानिक पदों का दुरुपयोग कहते हुए एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता के हितों पर कुठाराघात करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी पार्टी इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाली नहीं है।
डिप्टी सीएम ने बताया कि हम इस तरह की असंवैधानिक कृत्यों के खिलाफ हमेशा से ही लामबंद रहे हैं और आगे भी रहेंगे। वोट चोरी एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमेशा से ही एक दुर्भाग्यपूर्ण विषय रहा है और आगे भी रहेगा।
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था एक लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश करती है, लेकिन हमारी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी। इसी को देखते हुए हमने वोट चोरी के खिलाफ राज्यभर में बड़े अभियान का आगाज करने का ऐलान किया है। जिसमें सभी नेता शामिल होने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा से ही लोकतांत्रिक सिद्धांतों के पक्ष में खड़ी रही है। हम लोकतांत्रिक सिद्धांतों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं करेंगे। इसे लेकर हमारी पार्टी के नेता हमेशा से ही लामबंद रही है और आगे भी रहेगी। हमारा यह मानना है कि इस तरह की स्थिति लोकतांत्रिक व्यवस्था कमजोर करने की कोशिश करती है, क्योंकि हर एक वोट बहुत मायने रखता है। मौजूदा समय में वोट चोरी की कोशिश हो रही है, जो कि पूरी तरह अनुचित है।
उन्होंने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मौजूदा समय में कौन से चुनाव चल रहे हैं। चुनाव तो आते जाते रहेंगे, लेकिन हमारे लिए यह जरूरी हो जाता है कि हम लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट हों और इस दिशा में आज कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है, जिसका हर कोई स्वागत कर रहा है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal