Monday , December 30 2024

ईडी अधिकारियों के खिलाफ समन पर रोक…

ईडी अधिकारियों के खिलाफ समन पर रोक…

नई दिल्ली, 04 अप्रैल। ऑडियो टेप लीक मामले में कोलकाता पुलिस द्वारा प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ जारी समन पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को रोक लगा दी। कोलकाता पुलिस ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा दर्ज शिकायत पर इस मामले में ईडी के तीन अधिकारियों के खिलाफ 17 मार्च को पूछताछ के लिए समन जारी किया था।

जस्टिस जसमीत सिंह ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पुलिस द्वारा जारी समन को चुनौती देने वाली याचिका पर यह अंतरिम आदेश दिया है। उन्होंने अपने आदेश में कहा कि न्यायालय के दूसरे पीठ ने इस मामले में कोलकाता पुलिस द्वारा ईडी अधिकारियों के खिलाफ पहले जारी समन पर रोक लगा दी है और मौजूदा समन पर भी रोक लगाया जा रहा है। इसके साथ ही न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई 17 मई तय कर दी। ईडी ने कोलकाता पुलिस के समन को चुनौती दी है और इसे रद्द करने की मांग की है

सियासी मियार की रिपोर्ट