यादव ने किया देवी अहिल्याबाई को नमन…

भोपाल, 31 मई । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए आज कहा कि वे सुशासन और महिला सशक्तिकरण की प्रणेता हैं। डॉ यादव ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘सुशासन, महिला सशक्तिकरण एवं सनातन संस्कृति के प्रति समर्पित, ममता की प्रतिमूर्ति, लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन-वंदन करता हूं। आपने सेवा, समर्पण और संकल्प से सुशासन के जो प्रतिमान स्थापित किए हैं, उसे आत्मसात कर हम मध्यप्रदेश को विकसित मध्यप्रदेश बनाने के पथ पर अग्रसर हैं, वहीं सनातन संस्कृति के संरक्षण की दिशा में आपका कृतित्व सदैव मार्गदर्शन करता है। आज 300वीं जयंती वर्ष के पावन अवसर पर महिला सशक्तिकरण को नया आयाम मिल रहा है। आपके चरणों में बारंबार प्रणाम करता हूं।’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal