Thursday , January 2 2025

खराब श्रेणी में रही राजधानी की हवा..

खराब श्रेणी में रही राजधानी की हवा..

नई दिल्ली, । राजधानी की हवा शनिवार को खराब श्रेणी में रही। दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के अंक से ऊपर रहा। जबकि, दिल्ली के कई इलाके ऐसे रहे जहां का सूचकांक 300 से ऊपर यानी बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिन का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 261 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को यह सूचकांक 242 के अंक पर रहा था। चौबीस घंटे के भीतर इसमें 19 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। सफर का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच हवा की रफ्तार 12 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे तक का रहेगी। इसके चलते वायु प्रदूषण का वर्तमान स्तर बना रहेगा।

वायु गुणवत्ता सूचकांकः

08 अप्रैल 242

09 अप्रैल 261

यहां की हवा सबसे खराब

मुंडका 392

बवाना 359

द्वारका-8 346

रोहिणी 310

एनएसआईटी द्वारका 306

सियासी मीयार की रिपोर्ट