दिल्ली में हल्की बारिश व बूंदाबांदी के आसार…
नई दिल्ली, 22 मई। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को हल्की बारिश और बूंदा बांदी होने का अनुमान है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा, “दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी, धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलेंगी।” आईएमडी ने कहा कि इस दौरान अलग-अलग जगहों पर बारिश हो सकती है। रविवार सुबह शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 23.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सापेक्षिक आर्द्रता 50 फीसदी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान लगाया है। आईएमडी के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार से उत्तर पश्चिम भारत में बारिश और गरज के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही दिल्ली में मंगलवार तक अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। मौसम विभाग ने कहा, “इसके चलते एक सप्ताह तक लू चलने की संभावना नहीं है।” मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में लू चलने की भी भविष्यवाणी की है।
सियासी मियार की रिपोर्ट