Monday , December 30 2024

डोटासरा, कटारिया सहित आधा दर्जन विधायक उदयपुर रवाना..

डोटासरा, कटारिया सहित आधा दर्जन विधायक उदयपुर रवाना..

जयपु, 04 जून । राजस्थान में दस जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस एवं उसके समर्थित विधायकों की बाड़ंबदी के चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया सहित आधा दर्जन विधायक आज उदयपुर रवाना हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर हवाई अड्डे से विशेष विमान से उदयपुर के लिए रवाना हुए इन विधायकों में श्री डोटासरा एवं कटारिया के अलावा मंत्री राजेन्द्र यादव, विधायक रीटा चौधरी, अमीन कागजी एवं रामकेश मीणा शामिल है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस एवं उसके समर्थित विधायकों के उदयपुर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी हैं और अब तक लगभग 90 विधायक पहुंच चुके और इन विधायकों के और पहुंच जाने से इनकी संख्या और बढ़ जायेगी। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा की चार सीटों पर हो रहे चुनाव में तीन कांग्रेस एवं एक भाजपा तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और चौथी सीट के लिए मुकाबला होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट