Monday , December 30 2024

युवाओं को न बहकाएं खट्टर : सुरजेवाला..

युवाओं को न बहकाएं खट्टर : सुरजेवाला..

चंडीगढ़, 21 जून । कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अग्निवीरों को हरियाणा सरकार में नौकरी देने की गारंटी देने की घोषणा को लेकर मंगलवार को कहा कि श्री खट्टर को युवाओं को ‘लॉलीपॉप’ देेने की बात कहकर उलझाना और बहकाना नहीं चाहिए।

श्री सुरजेवाला ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से पूछा कि वह 50 प्रतिशत आरक्षण से ज्यादा एक और कैटेगरी कैसे बनाएंगे। उन्होंने यह आशंका भी जताई कि इस अतिरिक्त श्रेणी को कोई भी अदालत में चुनौती दे सकता है और फिर युवा सड़क पर आ सकते हैं। कांग्रेस नेता ने चार साल बाद भी सभी को सेना में रखने को कहने की मांग की और कहा कि युवाओं को बहकाया नहीं जाना चाहिए।

इस बीच, अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव एवं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मुख्यमंत्री की घोषणा को ‘जुमला‘ करार दिया। उन्होंने इसी के साथ केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयानों की भी निंदा की। श्री रेड्डी ने कथित रूप से कहा था कि अग्निवीर अच्छे धोबी, इलेक्ट्रिशियन, ड्राइवर, टेलर और नाई के काम में लगाये जा सकते हैं। श्री विजयवर्गीय एक वीडियो में अग्निवीरों को भाजपा कार्यालय में चौकीदार लगाने की बात कहते देखे-सुने गये हैं। श्री गर्ग ने कहा कि ये बयान सेना के जवानों का अपमान करने वाले हैं और इनके लिए दोनों नेताओं को युवाओं से माफी मांगनी चाहिए।

सियासी मियार की रिपोर्ट