जयराम ठाकुर सिराज से चुनाव लड़ेंगे..
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हिमाचल प्रदेश के विधान सभा के चुनाव के लिए बुधवार को 62 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सिराज सीट से टिकट दिया है।
पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की कल रात हुई बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगायी गयी। बैठक की अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
पहली सूची के 62 उम्मीदवारों में पांच महिलाएं हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट