Sunday , January 5 2025

छावला सामूहिक दुष्कर्म-हत्याकांड: न्यायालय ने कहा कि अभियोजन पक्ष स्पष्ट साक्ष्य नहीं पेश कर सका.

छावला सामूहिक दुष्कर्म-हत्याकांड: न्यायालय ने कहा कि अभियोजन पक्ष स्पष्ट साक्ष्य नहीं पेश कर सका.

नई दिल्ली,। उच्चतम न्यायालय ने 2012 में दिल्ली के छावला इलाके में 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में तीन दोषियों को बरी करते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपियों के खिलाफ स्पष्ट सबूत नहीं पेश कर सका जिनमें डीएनए प्रोफाइल तथा कॉल रिकार्ड (सीडीआर) से संबंधित साक्ष्य हैं।

फरवरी 2012 की घटना के मामले में तीनों को मौत की सजा सुनाई गयी थी। महिला का शव उसके अपहरण की घटना के तीन दिन बाद क्षत-विक्षत मिला था। प्रधान न्यायाधीश यू यू ललित और न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट्ट तथा न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने सोमवार को 40 पन्नों के आदेश में दोषियों को बरी कर दिया।

पीठ ने कहा, ‘‘आरोपियों की गिरफ्तारी, उनकी पहचान, आपत्तिजनक सामग्रियां मिलने, कार की पहचान, नमूने एकत्र करने, चिकित्सकीय और वैज्ञानिक साक्ष्य, डीएनए प्रोफाइलिंग रिपोर्ट, सीडीआर से संबंधित साक्ष्य आदि को अभियोजन पक्ष ने महत्वपूर्ण, प्रभावी तथा स्पष्ट सबूतों के जरिये साबित नहीं किया।’’

उसने कहा कि एकत्र नमूनों से छेड़छाड़ की आशंका को भी खारिज नहीं किया जा सकता। पीठ ने कहा, ‘‘अभियोजन पक्ष को उनके खिलाफ लगाये गये आरोपों को संदेह से परे साबित करना होता है और इस मामले में अभियोजन पक्ष ऐसा नहीं कर सका और परिणाम स्वरूप अदालत के पास आरोपियों को बरी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता, भले ही वे बहुत जघन्य अपराध में शामिल रहे हों।’’

पीठ ने कहा कि यह बात सच हो सकती है कि यदि किसी जघन्य अपराध में शामिल आरोपी को सजा नहीं मिलती या बरी किया जाता है तो आमतौर समाज में और विशेष रूप से पीड़ित के परिवार में एक तरह का गुस्सा और हताशा जन्म ले सकती है। हालांकि कानून अदालतों को नैतिक दोषारोपण या केवल संदेह के आधार पर आरोपियों को दंडित करने की अनुमति नहीं देता।

उसने कहा कि अदालत इन टिप्पणियों को करने के लिए विवश है क्योंकि अदालत ने मुकदमे के दौरान कई स्पष्ट खामियां देखी हैं। रिकॉर्ड से यह देखा गया है कि अभियोजन पक्ष द्वारा जिन गवाहों से पूछताछ की गयी उनमें से 10 प्रमुख गवाहों से जिरह नहीं की गई थी और कई अन्य महत्वपूर्ण गवाहों से बचाव पक्ष के वकील द्वारा पर्याप्त रूप से जिरह नहीं की गई थी।

पीठ ने कहा कि यह याद किया जा सकता है कि भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 165 निचली अदालतों को सच्चाई जानने के लिए गवाहों से किसी भी स्तर पर कोई भी सवाल करने के लिए अत्यधिक शक्तियां प्रदान करती है। हालांकि, पीठ ने कहा कि पीड़िता के परिजनों को आरोपियों को बरी किये जाने के बाद भी मुआवजा पाने का अधिकार है।

सियासी मियार की रिपोर्ट