उत्तराखंड : ऋषिकेश में कार खाई में गिरी एक लड़की की मौत, तीन अन्य घायल..
ऋषिकेश, 03 दिसंबर । उत्तराखंड के ऋषिकेश में बीती देर रात थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र के दोबटा तिराहे के निकट एक गाड़ी के खाई में गिर गई। इसमें एक लड़की की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। लक्ष्मणझूला थाने के अनुसार शुक्रवार की देर शाम सूचना मिली थी कि दोबटा तिराहे के पास एक गाड़ी ईको स्पोर्ट्स गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 4 लोग सवार थे। इनमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस पर पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू कर प्राइवेट वाहन से एम्स अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया। इनमें से एक गंभीर रूप से घायल लड़की को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, जिसका नाम 19 वर्षीय रिद्धि पुत्री रोहित बब्बर, निवासी R-5 राज कुंज गाजियाबाद बताया गया। इसके अतिरिक्त तीन अन्य घायलों में वंश पुत्र राजेश लांबा, निवासी-गली नंबर 4, आशुतोष नगर ऋषिकेश,अदिति पुत्री सुनील, निवासी-टावर नंबर 4, फ्रेंच को अपार्टमेंट गुड़गांव,सानिया पुत्री आशीष कथुरिया, निवासी हाउस नंबर 388162 वसंत कुंज, दिल्ली है जो की गंभीर हालत में है। पुलिस ने मृतक के शव को लेकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट