कंझावला में महिला की मौत पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र..
नई दिल्ली, 02 जनवरी। दिल्ली के कंझावला इलाके में नए साल की रात एक महिला की मौत के मामले को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को पत्र लिखा है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
उन्होंने पत्र में 20 वर्षीय महिला की मौत के मामले में जल्द से जल्द जांच की मांग की है। आयोग ने पीड़िता का पोस्टमॉर्टम कराए जाने को भी कहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया गया था या नहीं। उन्होंने महिला की मेडिकल रिपोर्ट भी आयोग के साथ साझा करने को भी कहा है।
उल्लेखनीय है कि कंझावला में पुलिस को नए साल की सुबह नग्न अवस्था में महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का शरीर बिना कपड़ों के था। शरीर में हर जगह घसीटने के निशान पाये गए। मामले में पुलिस ने कार सवार पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट