Saturday , January 4 2025

कूनो में इस महीने पहुंच सकते हैं 12 और चीते..

कूनो में इस महीने पहुंच सकते हैं 12 और चीते..

नई दिल्ली, । दक्षिण अफ्रीका से और 12 चीते जनवरी में भारत पहुंच सकते हैं। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि 12 चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय पार्क में स्थानांतरित करने के लिए दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों के साथ बातचीत अंतिम चरण में है और ये चीते जनवरी में पहुंच सकते हैं।

भारत के वन्यजीव संस्थान द्वारा तैयार ‘भारत में चीतों को फिर से लाने की कार्ययोजना’ के अनुसार करीब 12-14 जंगली चीतों (8 से 10 नर और 4 से 6 मादा) को दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया तथा अन्य अफ्रीकी देशों से मंगाया जाना है। यह संख्या देश में चीतों की संख्या बढ़ाने के लिए उपयुक्त है। कार्यक्रम के तहत शुरुआत में पांच साल के लिए ये चीते आएंगे और बाद में जरूरत पड़ने पर और चीते लाये जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से आये आठ चीतों को गत 17 सितंबर को उनके जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय अभयारण्य में छोड़ा था। देश में 1952 में चीते विलुप्त हो गये थे और 70 साल बाद इस पशु को पिछले साल भारत लाया गया था।

सियासी मियार की रिपोर्ट