Thursday , January 9 2025

ठाणे: महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में ऑटो-रिक्शा चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज..

ठाणे: महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में ऑटो-रिक्शा चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज..

ठाणे, 16 जून। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ऑटो-रिक्शा में यात्रा करने के दौरान 39 वर्षीय एक महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

महात्मा फुले चौक थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने 13 जून को कल्याण रेलवे स्टेशन से वालधुनी स्थित अपने घर जाने के लिए ऑटो-रिक्शा लिया था।

उन्होंने बताया कि जब महिला किराया दे रही थी तो चालक ने कथित तौर पर उसका हाथ पकड़ लिया और दुर्व्यवहार किया तथा महिला को धमकी भी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद महिला ने शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर शुक्रवार को ऑटो-रिक्शा चालक के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

सियासी मियार की रीपोर्ट