Tuesday , December 31 2024

महाराष्ट्र: ठाणे में एक बेरोजगार युवक ने की आत्महत्या…

महाराष्ट्र: ठाणे में एक बेरोजगार युवक ने की आत्महत्या…

ठाणे, 18 जून । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बेरोजगारी से परेशान 23 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि युवक ने रविवार को डोंबिवली के देवी चौक इलाके में स्थित अपने घर में यह कदम उठाया।

विष्णु नगर थाने के

एक अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों ने उसे छत से लटका हुआ पाया और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।

उन्होंने कहा कि वह युवक स्नातक था और नौकरी न मिलने के कारण अवसाद में था।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

सियासी मियार की रीपोर्ट