प्रमोद सावंत ने प्रदेशवासियों को दी गोवा क्रांति दिवस की शुभकामनाएं…
पणजी, । मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत आज सुबह गोवा क्रांति दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन आजाद मैदान में किया गया। उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों को गोवा क्रांति दिवस की शुभकामनाएं देते हुए डॉ. राममनोहर लोहिया के योगदान का स्मरण किया। उन्होंने एक्स हैंडल में लिखा है, ‘‘यह दिन मातृभूमि के लिए गोवावासियों की एकता और भावना का प्रतीक है। मैं इस आंदोलन के नेता स्वर्गीय डॉ. राम मनोहर लोहिया और इस संघर्ष का हिस्सा बने क्रांतिकारियों को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
सियासी मियार की रीपोर्ट