भारतीय मानक ब्यूरो के 75वें स्थापना दिवस पर गोयल ने दी बधाई….

नई दिल्ली, 06 जनवरी । देश में वस्तुओं के बनाने और बिकने वाली मानकीकरण और गुणवत्ता के नियमन निर्धारण करने वाली एजेंसी भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) गुरुवार को अपना 75 वां स्थापना दिवस मना रही है। खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने बीआईएस के स्थापना दिवस पर संस्थान के काम की सराहना की है और इसके अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामना दी है। श्री गोयल ने ट्विटर पर एक संदेश में कहा, “भारतीय मानक ब्यूरो के 75वें स्थापना दिवस पर मैं सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनायें देता हूँ।” श्री गोयल ने कहा बीआईएस ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए एक वर्ष में 1,028 मानक निर्धारित किये और 3,484 मानकों की समीक्षा की है, जो उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद पहुंचाना सुनिश्चित करता है। पहले यह संस्था भारतीय मानक संस्थान के नाम से जानी जाती थी। श्री गोयल ने पिछले वर्ष इसके 74वें स्थापना दिवस पर इसके संस्थापक, निदेशक पद्मश्री डॉ. लाल सी. वर्मन की मूर्ति का भी अनावरण किया था।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal