Sunday , January 11 2026

मथुरा में दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

मथुरा में दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

मथुरा, 10 जनवरी। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले की जमुनापार और थाना जैत पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार रात एक सशस्त्र मुठभेड़ में टैम्पो चालक की हत्या के आरोपी 20-20 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि बीती देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पानीगांव लिंक रोड के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सत्ते कॉलोनी के पास उनकी बाइक फिसल गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें दबोच लिया गया। घायलों की पहचान दिनेश (22) और जयपाल (47) के रूप में हुई है।

गिरफ्तार बदमाशों ने 25/26 दिसंबर की रात छटीकरा में टेम्पो चालक यशपाल उर्फ राजा की लूट के इरादे से हत्या कर शव को अलेपुर के जंगलों में फेंक दिया था और उसका टैम्पो व मोबाइल लूट लिया था। लूटा गया टैम्पो पुलिस ने पहले ही जैत क्षेत्र से बरामद कर लिया था। जयपाल के विरुद्ध आगरा और मथुरा में चोरी, आर्म्स एक्ट और पोक्सो एक्ट समेत 13 मुकदमे दर्ज हैं।वहीं दिनेश के खिलाफ मथुरा के विभिन्न थानों में 05 मुकदमे दर्ज हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट