Saturday , November 23 2024

गुजरात में जहरीले धुएं की चपेट में आने से पांच की मौमजदूरो की मौत कई अन्य अस्पताल में भर्ती…

गुजरात में जहरीले धुएं की चपेट में आने से पांच मजदूरों की मौत, कई अन्य अस्पताल में भर्ती

सूरत (गुजरात), 06 जनवरी गुजरात के सूरत जिले में बृहस्पतिवार को एक फैक्टरी के पास खड़े रसायन से भरे टैंकर से कथित तौर पर निकले जहरीले धुएं की चपेट में आने से कारखाने के पांच मजदूरों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य बेहोश हो गए।

सूरत नगर निगम (एसएमसी) के प्रभारी मुख्य दमकल अधिकारी बसंत पारीक ने बताया कि हादसे के समय मजदूर सचिन औद्योगिक क्षेत्र स्थित रंगाई कारखाने में सो रहे थे।

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को सुबह करीब चार बजकर 25 मिनट पर घटना की सूचना मिली। जहरीला धुआं सांस लेते समय शरीर में जाने से करीब 25-26 मजदूर बेहोश हो गए थे, यह धुआं कारखाने के पास खड़े एक टैंकर से निकल रहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘ मजदूरों को ‘न्यू सिविल हॉस्पिटल’ में भर्ती कराया गया है। उनमें से कम से कम पांच मजदूरों की अस्पताल में मौत हो गई।’’

पारीक ने बताया कि बाद में दमकल विभाग ने गैस का रिसाव रोकने के लिए टैंकर के ‘वॉल्व’ को बंद कर दिया।

सियासी मीयर की रिपोर्ट