Friday , December 27 2024

बारिश के कारण जोहानिसबर्ग में चौथे दिन का खेल शुरू होने में विलंब….

बारिश के कारण जोहानिसबर्ग में चौथे दिन का खेल शुरू होने में विलंब…

जोहानिसबर्ग, 06 जनवरी । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का खेल बारिश के कारण गुरूवार को विलंब से शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने और तीन मैचों की श्रृंखला में बराबरी के लिये 122 रन की दरकार है। वहीं मेहमान टीम को जीत दर्ज करने और दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिये आठ विकेट की जरूरत है। दिन का खेल शुरू होने से पहले हल्की बारिश हो रही थी और कवर ढके हुए थे। भारत शुरूआती टेस्ट में जीत से श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाये है।

सियासी मीयर की रिपोर्ट