पवन कल्याण की पूर्व पत्नी रेणु देसाई और उनके बेटे कोरोना पॉजिटिव…
हैदराबाद, 11 जनवरी। तेलुगू स्टार पवन कल्याण की पूर्व पत्नी अभिनेत्री रेणु देसाई और उनके बेटे का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। अभिनेत्री ने ये जानकारी इंस्टाग्राम पर दी।
पवन कल्याण की पूर्व पत्नी रेणु देसाई और उनके बेटे अकीरा नंदन कोरोना पॉजिटिव हैं।
रेणु ने बताया कि वे दोनों ठीक हो रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनने और सावधानी बरतने का आग्रह किया।
रेणु ने यह भी बताया कि उन्हें पूरी तरह से कोरोना के खिलाफ टीका लगाया गया है। वहीं उन्होंने सभी को टीका लगवाने की सलाह दी।
अभिनेत्री ने लिखा, हेलो. ज्यादातर वक्त घर पर बिताने और नए साल पर भी घर पर रहने के बावजूद, अकीरा और मैं कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन हम दोनों में हल्के लक्षण हैं।
रेणु ने बताया, हम दोनों अब ठीक हो रहे हैं और मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि कृपया इस तीसरी लहर को गंभीरता से लें। अपने मास्क पहनें और जितना हो सके सावधान रहें।
रेणु ने कहा, मैंने बीते साल कोरोना के दोनों टीके लिए थे, अब अकीरा को टीका लगवाना था। लेकिन, इससे पहले ही वो कोरोना पॉजिटिव हो गया।
जंगल की आग की तरह फैल रही महामारी के बीच, हाल के दिनों में कई हस्तियां कोरोना पॉजिटिव मिली हैं।
सियासी मीयर की रिपोर्ट