Wednesday , December 25 2024

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख, सेंसेक्स 450 अंक से अधिक उछला…

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख, सेंसेक्स 450 अंक से अधिक उछला…

नई दिल्ली, 12 जनवरी । घरेलू शेयर बाजार आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन भी शानदार मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। अभी तक के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 450 अंक से अधिक का उछाल ले चुका है। इसी तरह निफ्टी भी एक बार 130 अंक से अधिक की मजबूती हासिल कर चुका है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 397.48 अंक की मजबूती के साथ 61,014.37 अंक के स्तर पर खुला। दो दिन पहले सोमवार को ही सेंसेक्स में 60 हजार अंक का आंकड़ा पार किया था और आज इसने 61 हजार का आंकड़ा पार करके कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही बाजार में बिकवाली का दबाव बनता नजर आया। जिसके कारण पहले 20 मिनट में ही सेंसेक्स गिरकर 60,850.93 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन उसके बाद हुई जोरदार लिवाली ने सेंसेक्स को दोबारा गति दे दी।

इस लिवाली के सपोर्ट से आधे घंटे का कारोबार पूरा होने तक सेंसेक्स 466.80 अंक की उछाल के साथ 61,083.69 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद हुई मामूली बिकवाली के कारण सेंसेक्स अपने टॉप लेवल से थोड़ा नीचे गिर गया। जिसकी वजह से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार पूरा होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 357.09 अंक की मजबूती के साथ 60,973.98 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 114.65 अंक की मजबूती के साथ 18,170.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी में भी गिरावट आई और ये सूचकांक से फिसलकर 18,128.80 अंक के स्तर तक गिर गया।

हालांकि इसके बाद बाजार में खरीदारों ने चौतरफा लिवाली शुरू कर दी। खरीदारी के इस सपोर्ट से निफ्टी थोड़ी ही देर में 131.60 अंक की मजबूती के साथ 18,187.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 98.70 अंक की मजबूती के साथ 18,154.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स प्री ओपनिंग सेशन में 402 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,019.76 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 115 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,170 अंक के आसपास बना हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 221.26 अंक की मजबूती के साथ 60,616.89 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 52.45 अंक की छलांग लगाकर 18,055.75 अंक के स्तर पर अपने कारोबार का अंत किया था।

सियासी मीयर की रिपोर्ट