उपराष्ट्रपति ने देशवासियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी….
नई दिल्ली, 13 जनवरी । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को लोहड़ी के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की कामना की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘देशवासियों को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं! हर्ष और उल्लास से मनाया जाने वाला यह पर्व भारतीय जीवन और कृषि के गहरे जुड़ाव का प्रतीक है। लोहड़ी की पावन अग्नि हम सभी के जीवन को शुभता, समृद्धि और स्वास्थ्य से प्रकाशित करे!।’’
पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन लोग लकड़ियां इकट्ठी करके जलाते हैं और सुख एवं समृद्धि की कामना करते हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट