Sunday , December 29 2024

मराठवाडा में कोरोना के 1726 नये मामले सामने आए…

मराठवाडा में कोरोना के 1726 नये मामले सामने आए…

औरंगाबाद, 14 जनवरी । महाराष्ट्र के मराठवाडा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1726 नये मामले सामने आये और इस महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गयीहै। स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के आठ जिला मुख्यालय से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये आंकड़ों के अनुसार इस महामारी से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा। जहां 573 नये मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गयी है। इसके बाद जालना में 64 नए मामले और एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। जबकि लातूर में 421, नांदेड़ में 400, उस्मानाबाद में 140, परभणी में 56, बीड में 45 मामले और हिंगोली में 27 नये मामले दर्ज किए है।

इसबीच पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 46,406 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 70,81,067 पहुंच गयी है और इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1,41,737 हो गया है। राज्य में कोरोना के 2,51,828 सक्रिय मामले हैं। इस दौरान राज्य में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कोई भी नया मामला सामने नहीं आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1367 पर बरकरार है।

सियासी मियार की रिपोर्ट