Saturday , December 28 2024

आमने-सामने भिड़ी बिहार से चुनार आ रही ट्रक, चालक की मौत, दूसरा गंभीर…

आमने-सामने भिड़ी बिहार से चुनार आ रही ट्रक, चालक की मौत, दूसरा गंभीर…

मीरजापुर, 14 जनवरी चुनार कोतवाली अंतर्गत कैलहट बाजार के समीप गुरुवार की देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक चालक की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे ट्रक चालक को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया।

ट्रक चालक हरेंद्र कुमार सिंह निवासी धोकराई टोला थाना पीरू आरा भोजपुर बिहार गिट्टी लादने के लिए चुनार की तरफ आ रहा था। कैलहट बाजार के समीप किसी वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रक की दूसरे ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर होने से दोनों ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची चुनार पुलिस ने घायलों को चुनार चचेरी मोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे चालक को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।

सियासी मियार की रिपोर्ट